Ukraine- Russia War: रूस के निशाने पर अब यूक्रेन का पूर्वी हिस्सा, खारकीव, मारियुपोल समेत कई इलाकों पर बमबारी जारी
ABP News
रूसी सेना ने दावा किया कि वो डोनबास में 54 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर चुकी है. जबकि लुहान्सक इलाके में 90 फीसदी से ज्यादा कब्जे का काम पूरा हो चुका है.
यूक्रेन युद्ध का आज 32वां दिन है. रूसी हमलों से यूक्रेन में तबाही जारी है. हालांकिअभी दोनों में से कोई पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ है. उधर रूस ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों को बर्बाद कर दिया है. फिलहाल यूक्रेन के खारकीव, मारियुपोल इलाके से रूसी हमले की कई तस्वीरें सामने आ रही है. इन इलाकों में अब तक संघर्ष छिड़ा हुआ है.
यहां चेचेन लड़ाके रूस की सेना के साथ मिल कर जंग लड़ रहे हैं. यूक्रेन के सैनिकों के साथ लगातार जंग जारी है. मारियुपोल उन इलाकों में शामिल है जहां रूस जल्द से जल्द कब्जा करना चाहता है लेकिन यूक्रेन यहां कड़ी टक्कर दे रहा है. यहां चेचेन लड़ाकों ने मारियुपोल की सरकारी इमारत पर कब्जा कर अपना झंडा भी लहरा दिया.