Ukraine-Russia War: रूस की सीमा में पहली बार घुसा यूक्रेन, तेल डिपो पर की एयरस्ट्राइक
ABP News
Ukraine-Russia War: बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लेव गैलेडकोव के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह फ्यूल डिपो में आग यूक्रेन के हेलीकॉप्टर के हमले के कारण लगी थी.
Ukraine-Russia War: यूक्रेन से सटे रूस के बेलगोरोड में एक ऑयल डिपो में लगी भयंकर आग यूक्रेन के हमले में लगी थी. इस बात का खुलासा खुद बेलगोरोड के गवर्नर ने किया है. गवर्नर के मुताबिक, यूक्रेन के अटैक हेलीकॉप्टर ने इस फ्यूल डिपो को निशाना बनाया है. अगर गवर्नर का दावा सही है, तो रूस की सीमा में घुसकर यूक्रेन का ये पहला हमला माना जा सकता है. अभी तक रूस की सेना ही यूक्रेन की सीमा में घुसकर अपने स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन यानी हमले कर रही थी.
डिपो में काम करने वाले दो कर्मचारी घायल
More Related News