
Ukraine- Russia War: रूस का बड़ा कदम, क्रेमलिन बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार
ABP News
Russia- Ukraine War: रूस अब यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला करेगा. रूस ने कहा था कि उसने पहले कीव पर हमले धीमे कर दिये थे.
Russia- Ukraine War: लगातार चार दिनों से चल रही युद्ध के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल क्रेमलिन अब यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है. रूसी न्यूज एजेंसी की माने तो क्रेमलिन की ओर यह जानकारी मिली है कि वह बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है. हालांकि इसपर यूक्रेन का कोई रिएक्शन अबतक सामने नहीं आया है.
बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमले के चौथे दिन रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिण और दक्षिण पूर्व के दो शहरों को घेरने का दावा किया है. गौरतलब है कि शनिवार को रूस ने बड़ी घोषणा करते हुये कहा था कि अब यूक्रेन पर हमले और तेज किये जायेंगे.
More Related News