Ukraine-Russia War: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- NATO के हर इंच की अमेरिका करेगा रक्षा, लेकिन यूक्रेन में नहीं करेंगे सेना तैनात
ABP News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि अगर वह (पुतिन) नाटो देशों में घुसे, तो हम हस्तक्षेप करेंगे. मुझे केवल एक बात पर यकीन है कि अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका तो उनका हौसला बढ़ेगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों में घुसे तो अमेरिका नाटो के हर इंच की रक्षा करेगा. हालांकि उन्होंने यूक्रेन पर सेना तैनात करने के मामले में अमेरिकी सेना तैनात करने से इंकर कर दिया है. बाइडेन ने जोर देकर कहा कि अगर उनके रूसी समकक्ष को अभी नहीं रोका गया, तो उनका हौसला बढ़ेगा.
बाइडेन ने कहा कि पुतिन से बात करने की उनकी कोई योजना नहीं है, लेकिन उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अमेरिका, यूक्रेन के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए मानवीय राहत प्रदान करेगा.