Ukraine Russia War: यू्क्रेन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान, कहा - पुतिन को चुकानी होगी कीमत
ABP News
Ukraine Russia War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर हमले को लेकर पुतिन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, रूस पर प्रतिबंध लगातार जारी रहेंगे.
यूक्रेन पर हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार दुनियाभर के बड़े देशो के निशाने पर हैं. खासतौर पर अमेरिका ही रूस को लेकर सबसे ज्यादा मुखर है. अब एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बाइडेन ने कहा है कि, पुतिन काफी आक्रामक हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.
रूस को ठहराया जाएगा जिम्मेदार - बाइडेनअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर हमले को लेकर पुतिन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, रूस पर प्रतिबंध लगातार जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि, रूस के यूक्रेन पर अन्यापूर्ण हमला करने को लेकर उसे जिम्मेदार ठहराने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. यानी बाइडेन ने रूस को वैश्विक स्तर पर इस हमले के लिए बड़ी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है.