
Ukraine-Russia War: यूरोप में बढ़ सकता है तनाव, रूसी न्यूक्लियर बॉम्बर स्वीडन की वायु सीमा में घुसे
ABP News
यूक्रेन-रूस के बीच जारी जंग का आज 36वां दिन है और इस बीच स्वीडन ने दावा कि या है कि परमाणु हथियार से लैस रूस के दो जहाजों ने वायु सीमा का उल्लंघन किया है.
रूस लगातार बीते 35 दिन से यूक्रेन के शहरों पर हमला कर उसे तबाह करने में लगा है. कीव, खारकीव से लेकर लवीव, मारियुपोल, ओडेसे समेत कई और दूसरे शहरों में तबाही का आलम है. वहीं यूक्रेन भी रूस के सामने हार मानने को तैयार नहीं है. इस बीच स्वीडन ने दावा कि या है कि परमाणु हथियार से लैस रूस के दो जहाजों ने वायु सीमा का उल्लंघन किया है.
दरअसल, स्वीडन के न्यूज चैनल टीवी 4 ने दावा करते हुए कहा कि, रूसी न्यूक्लियर बॉम्बर के साथ दो फाइटर प्लेन स्वीडन की एयर स्पेस में घुसे हैं. स्वीडन नाटो (NATO) का सदस्य नहीं है लेकिन रूस के इस कदम से यूरोप में तनाव बेहद बढ़ सकता है. बता दें, यूक्रेन में जंग के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आज दो दिन के दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं. रूस-यूक्रेन के बीच जंग के माहौल में दुनिया का उम्मीदें भारत से बढ़ी हैं.