![Ukraine Russia War: यूक्रेन से जंग रूस को पड़ रहा बहुत महंगा, 19 दिनों के युद्ध में अब तक हुआ ये नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/b2031e6fd364b39ec9f039813bc901b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine Russia War: यूक्रेन से जंग रूस को पड़ रहा बहुत महंगा, 19 दिनों के युद्ध में अब तक हुआ ये नुकसान
ABP News
इस जंग में यूक्रेन को तो नुकसान हुआ ही है साथ ही रूस को भी कम क्षति नहीं हुई है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके रूस को हुए नुकसान की जानकारी दी.
रूस और यूक्रेन के बीच 19 दिनों से जंग जारी है. दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी को हुई थी. इस जंग में यूक्रेन को तो नुकसान हुआ ही है साथ ही रूस को भी कम क्षति नहीं हुई है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके रूस को हुए नुकसान की जानकारी दी.
यूक्रेन ने दावा किया कि 19 दिनों के इस जंग में रूस के 12 हजार सैनिक मारे गए हैं. सैनिकों के साथ-साथ जंग में रूस के कई हथियार भी नष्ट हुए हैं. इसमें 77 एयरक्राफ्ट, 90 हेलिकॉप्टर, 389 टैंक, 60 सिस्टर्न्स, 8 यूएवी, 1249 सेना के वाहन, 64 एमएलआरएस, 617 वाहन, 3 वैसेल्स, 34 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर सिस्टम्स का नुकसान हुआ है.
More Related News