Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस के बीच 51 दिनों से चल रही जंग, कीव-खारकीव समेत कई बड़े शहर तबाह, पढ़ें बोरोदियंका की ग्राउंड रिपोर्ट
ABP News
बोरोदियंका पहुचने के साथ ही ABP के संवाददाता को सड़क पर नष्टनाबूत रूसी टैंक नजर आया. रूसी सेना ने यहीं अपना बेस बनाया था और सड़कों पर यूक्रेन सेना को रोकने के लिए टैंक लगाए थे.
Ukraine Russia War Ground Report: रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 51वां दिन है. इस दौरान रूस ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. दोनों देशों में से कोई भी इस युद्ध में पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस बीच ABP एबीपी न्यूज़ पहुचा यूक्रेन के बोरोदियंका. यह यूक्रेन का वह गांव है जिसे रूस ने अपना हेड क्वार्टर बनाया था. हालांकि हैरानी की बात ये है कि युद्ध के दौरान भी बोरोदियंका में लोग अपना घर नही छोड़े और रूस के सामने डटे रहें. रूसी सैनिकों पर यहां के लोगों को बंधक बनाने का आरोप भी है.
बोरोदियंका पहुंचने के साथ ही ABP के संवाददाता को सड़क पर नष्ट रूसी टैंक नजर आया. रूसी सेना ने यहीं अपना बेस बनाया था और सड़कों पर यूक्रेन सेना को रोकने के लिए टैंक लगाए थे. बोरोदियंका गाँव और कस्बे से बहने वाली ज़िदविश नदी पर बने पुल को यूक्रेन की सेना ने क्यो उड़ाया ?