Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर राजनीति हुई गर्म, केंद्रीय मंत्री ने दिया राहुल गांधी को जवाब
ABP News
Rahul Gandhi Ukraine: यूक्रेन के खारकीव शहर में भारतीय छात्र की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, सरकार को एक रणनीतिक योजना की जरूरत है.
Indian Student Death in Kharkiv: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत के बाद कई तरह के बयान सामने आए हैं. विपक्ष एक बार फिर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है और रणनीति बनाने की सलाह दी जा रही है. अब सरकार की तरफ से भी विपक्षी नेताओं को जवाब देने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, विपक्ष को ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
ऐसे मामलों में राजनीति न करने की सलाहकेंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि, राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं, लेकिन मैं उन्हें और उनके जैसे विपक्ष के सभी लोगों को बता दूं कि ऐसे मामलों में राजनीति न करें. भारत सरकार ने पहली ही सीसीएस की बैठक में अहम फैसला लेकर ऑपरेशन गंगा शुरू किया और अभी एक-एक छात्र को लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हमारे चार मंत्री भी भेजे जा रहे हैं.