
Ukraine Russia War: 'यूक्रेन में एक भी एयरस्ट्रिप नहीं, विमान लैंड नहीं कर सकते', खारकीव से कैसे आएगा नवीन शेखरप्पा का शव?
ABP News
मंगलवार को खारकीव में गोलाबारी के दौरान नवीन ने जान गंवा दी. नवीन कर्नाटक के रहने वाले थे. उनकी मौत को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि उनका शव भारत कैसे आएगा.
रूस और यूक्रेन के बीच हमले में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई. मंगलवार को खारकीव में गोलाबारी के दौरान नवीन ने जान गंवा दी. वह MBBS के छात्र थे. नवीन कर्नाटक के रहने वाले थे. उनकी मौत को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि उनका शव भारत कैसे आएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शव को वापस लाने पर कार्य कर रहे हैं. यूक्रेन के हालात को देखें तो वहां एक भी एयरस्ट्रिप नहीं है. एक विमान भी वहां लैंड नहीं कर सकता है.
More Related News