
Ukraine Russia War: यूक्रेन में अमेरिकी टीवी नेटवर्क का एक कैमरामैन मारा गया
ABP News
Russia-Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के दौरान अमेरिकी टीवी नेटवर्क फॉक्स न्यूज का एक कैमरामैन मारा गया.
Russia-Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के दौरान अमेरिकी टीवी नेटवर्क फॉक्स न्यूज का एक कैमरामैन मारा गया. चैनल ने खुद इसकी जानकारी दी है. नेटवर्क का कहना है कि फॉक्स न्यूज का एक न्यूज कैमरामैन जिसका नाम पियरे जकर्जवेस्की है, की यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाके में मारे गए, जब वे संवाददाता बेंजामिन हॉल के साथ काम कर रहे थे. इस दौरान आने वाली आग की लपटों ने उनके वाहन को टक्कर मारी दी. आगे अपडेट जारी है...
More Related News