Ukraine Russia War: यूक्रेन ने रूस की सीमा में घुसकर किया पहला हमला, फ्यूल डिपो में हुए अटैक में दो लोग घायल
ABP News
मले में डिपो में काम करने वाले दो कर्मचारियों के घायल होने की भी खबर है. अगर गवर्नर का दावा सही है तो ये रूस में यूक्रेन का पहला हमला माना जा सकता है.
यूक्रेन ने रूस की सीमा में घुसकर पहला हमला किया है. ये हमला बेलगोरोड के फ्यूल डिपो में हुआ है. बेलगोरोड के गवर्नर के मुताबिक, फ्यूल डिपो में आग यूक्रेन के अटैक हेलीकॉप्टर के हमले के कारण लगी है. यूक्रेन के दो अटैक हेलीकॉप्टर ने इस फ्यूल डिपो पर हमला किया था. हमले में डिपो में काम करने वाले दो कर्मचारियों के घायल होने की भी खबर है. अगर गवर्नर का दावा सही है तो ये रूस में यूक्रेन का पहला हमला माना जा सकता है. अभी तक रूस ही यूक्रेन की सीमा में घुसकर हमला बोल रहा था.
शुक्रवार को ऑनलाइन पोस्ट किए गए कथित हमले के वीडियो में दिखाया गया है कि कम ऊंचाई से कई मिसाइलें दागी जा रही थीं, इसके बाद एक विस्फोट हुआ जिसमें भीषण आग लग गई. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यूक्रेन के साथ सीमा से लगभग 35 किलोमीटर (22 मील) दूर बेलगोरोड में कथित हमले ने शांति वार्ता जारी रखने के लिए आरामदायक स्थिति पैदा नहीं की.