Ukraine Russia War: यूक्रेन को ‘नो फ्लाई जोन ’ घोषित करने के खिलाफ पुतिन की चेतावनी, अगर किसी देश ने ऐसा किया तो माना जाएगा दुश्मन
ABP News
Ukraine Russia War: पुतिन ने यूक्रेन पर, लोगों के निकासी अभियान में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया और यह भी दावा किया कि यूक्रेन का नेतृत्व देश के स्वतंत्र राष्ट्र के दर्जा के भविष्य पर सवाल उठा रहा है.
लवीव (यूकेन): रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शनिवार को कहा कि किसी तीसरे पक्ष द्वारा यूक्रेन के ऊपर ‘नो फ्लाई जोन ’ घोषित करने को मॉस्को (Moscow) “युद्ध में शामिल होने’’ के तौर पर देखेगा. इस बीच, यूक्रेन के अधिकारियों (Ukrainian officials) ने आरोप लगाया कि रूस ने संघर्ष विराम के विपरीत कार्रवाई करते हुए दो शहरों पर बमबारी की, जिससे वहां से लोगों को निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
मारियूपोल (Mariupol) और वोलनोवाखा (Volnovakha) में संघर्ष विराम लागू नहीं होने से युद्ध खत्म करने के प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. इसके साथ ही मात्र 10 दिन में करीब 14 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं.