
Ukraine-Russia War: यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस ने दागीं मिसाइलें, कहा- 180 विदेशी भाड़े के सैनिक मार गिराए
AajTak
रूस ने रविवार को यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर मिसाइलों से हमला कर दिया. वह इस हमले में भारी नुकसान होने का दावा कर रहा है लेकिन यू्क्रेन ने उसके दावे का खंडन किया है. वहीं पलायन कर रहे लोगों पर रूसी सैनिकों ने गोलियां बरसा दीं, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई.
रूस और यूक्रेन के बीच 18 दिन से युद्ध जारी है. रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमला करते हुए 180 विदेश हत्यारों को मार गिराने का दावा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यावोरिव में दूसरे देशों से मिले सैन्य उपकरणों के भंडारण के लिए इस केंद्र का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस हमले में 180 विदेशी हत्यारे मारे गए और भारी मात्रा में गोलाबारूद नष्ट हो गया. रूसी सरकार ने कहा कि वह यूक्रेन में उन विदेशी लोगों को मारना जारी रखेगी, जिन्हें वह भाड़े का सैनिक मानती है. बताया जा रहा है कि रूस ने सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों से हमला किया था.
यूक्रेन ने कहा- केवल 35 लोगों की जान गई
यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने कहा कि रूस के हमले में 35 लोग मारे गए और 134 घायल हो गए. उन्होंने पीड़ितों की राष्ट्रीयता की पहचान का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जहां रूस ने मिसाइलें दागी हैं, वहां विदेशी सैन्य प्रशिक्षक यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित करते थे. हालांकि, रूस का आक्रमण शुरू होने से पहले ही प्रशिक्षकों को उनकी सरकारों ने यूक्रेन छोड़ने का आदेश दे दिया था.
'कब्जे वाले क्षेत्रों में लोगों को प्रताड़ित कर रहा रूस'
वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूसियों ने पेरेमोहा, लाइमैन में लोगों पर गोलीबारी की. इसके अलावा ल्वीव, मायकोलाइव, चेर्निहाइव क्षेत्रों की रिहायशी आबादी में भरी नुकसान हुआ है. रूसी अपने कब्जे वाले क्षेत्रों के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं."
यूक्रेन में अपनी सेना की प्रगति से पुतिन निराश: यूएस

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.