
Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की बात, दुनियाभर के देशों से की ये अपील
ABP News
US President Joe Biden: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बातचीत के ठीक बाद जो बाइडेन ने बताया कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मुझे रात को फोन किया.
यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है. रूस की सेना ने यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया है, जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई है. इस हमले के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की है. उन्होंने खुद बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने उन्हें फोन किया और मदद की मांग की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जो बाइडेन से कहा कि, सभी देश पुतिन के इस फैसले के खिलाफ एक साथ आएं.
जो बाइडेन ने बताया क्या हुई बातयूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बातचीत के ठीक बाद जो बाइडेन ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने इस ट्वीट में बताया कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मुझे रात को फोन किया. हमने अभी बातचीत खत्म की है. मैं रूसी सेना के इस गैरजरूरी कार्रवाई की निंदा करता हूं. मैंने उन्हें बताया है कि हम इस पर क्या कदम उठा रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि, दुनियाभर के देशों को एक साथ आकर व्लादिमीर पुतिन के इस आक्रामक रवैये के खिलाफ आजाव उठानी चाहिए और यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए.