
Ukraine Russia War: यूक्रेन के बाद अब मोल्दोवा पर रूस का करेगा हमला! पुतिन के 'दोस्त' लुकाशेंको ने TV पर किया खुलासा
ABP News
Ukraine Russia War: लुकशेंको टीवी प्रजेंटेशन के दौरान एक बड़े से मानचित्र के पास खड़े थे. उस मानचित्र में यूक्रेन के छोटे से पड़ोसी देश पर ऑपरेशन को अंजाम देने के बारे में जानकारी देखी गई
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन में हो रही जंग ने पूरी दुनिया को चिंता में ला दिया है. यूक्रेन पर हो रहे हमले को देखते हुए कई नाराज देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की जंग का ये सिलसिला रूस और यूक्रेन तक ही सीमित नहीं है. दरअसल बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति और यूरोप के आखिरी तानाशाह माने जाने वाले अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने गलती से एक ऐसी बात का खुलासा कर दिया है जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे.
ब्रिटेन के अखबार डेली मेल की रिपोर्ट में दावा किया गया है बेलारूस के राष्ट्रपति यूक्रेन में रूसे के हमले वाले रूटों पर एक टीवी प्रेजेंटेशन दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये गलती से खुलासा कर दिया कि यूक्रेन के बाद मोल्दोवा (Moldova) अगला देश होगा, जिस पर हमला होना है.