Ukraine Russia War: यूक्रेन के गृहमंत्री का बड़ा बयान, बम-गोलों और बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने में लगेंगे सालों
ABP News
यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्तिरिस्की ने कहा कि मलबे के नीचे दबे ऐसे हथियार एक वास्तविक खतरा हैं. इन्हें निष्क्रिय करने में महीनों नहीं, वर्षों लगेंगे.
यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्तिरिस्की ने शुक्रवार को कहा कि रूसी बलों द्वारा देश में बरसाये गए उन बम-गोले और बरूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने में सालों लगेंगे, जो फट नहीं पाए हैं. घिर चुके कीव में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बातचीत में मोनास्तिरिस्की ने कहा कि युद्ध खत्म होने के बाद इस भारी-भरकम काम को अंजाम देने के लिए यूक्रेन को पश्चिमी देशों की मदद की जरूरत पड़ेगी.
यूक्रेन में बड़ी संख्या में बरसाए गए हैं बम-गोले
More Related News