
Ukraine Russia War: यूक्रेन के खिलाफ क्या है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 5-T प्लान? समझिए तेज होती बमबारी के मायने
ABP News
Nuclear weapons threat: ये तमाम हमले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 5T प्लान का हिस्सा हैं. लेकिन लगातार घिरने के बावजूद यूक्रेन झुकने को तैयार नहीं है.
Vladimir Putin Plan for Ukraine: कुछ ही घंटों पहले यूक्रेन और रूस के बीच पड़ोसी मुल्क बेलारूस में बातचीत से रास्ता निकालने की कोशिश हो रही थी और आज यूक्रेन की धरती पर पुतिन वैक्यूम बम की बारिश कर रहे हैं. यूक्रेन के राजदूत ने दावा किया कि रूस यूक्रेन के खिलाफ प्रतिबंधित थर्मोबैरिक हथियार का इस्तेमाल कर रहा है. मंगलवार 1 मार्च को सबसे दर्दनाक खबर ये आई कि खारकीव में लगातार हो रही बमबारी के बीच एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. ऐसे हमलों में लगातार आम लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है.
समझिए क्या है पुतिन का पूरा प्लानये तमाम हमले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 5T प्लान का हिस्सा हैं. लेकिन लगातार घिरने के बावजूद यूक्रेन झुकने को तैयार नहीं है. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े इस युद्ध में राष्ट्रपति पुतिन के सामने पांच विकल्प रह गए हैं. आखिर क्या है पुतिन का 5T प्लान? आइए समझते हैं.