![Ukraine- Russia War: यूक्रेन का रूस पर जबरदस्त पलटवार, 3500 रूसी सैनिकों, दर्जनों टैंक-विमान और 8 हेलिकॉप्टर्स गिराने का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/8230d1654edcca346911293493a56fbe_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine- Russia War: यूक्रेन का रूस पर जबरदस्त पलटवार, 3500 रूसी सैनिकों, दर्जनों टैंक-विमान और 8 हेलिकॉप्टर्स गिराने का दावा
ABP News
Ukraine- Russia War: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा ये युद्ध रात में और भीषण हो गया था. जंग के दौरान रोवेन्की शहर से तबाही की खौफनाक तस्वीर आई हैं.
Ukraine- Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों के बीच बन रही स्थिति ने अन्य देशों को भी चिंता में डाल दिया है. पिछले तीन दिनों से रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. रूसी सेना द्वारा अब यूक्रेन के रिहायशी और आंतरिक इलाकों में भी तेजी से मिशाइलें दागकर बम फेंके जा रहे हैं. एक तरफ जहां रूसी सैनिक ताबड़तोड़ हमले कर रहा है वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन ने भी पलटवार करने की ठान ली है.
यूक्रेन ने दावा किया है कि उनकी सेना ने इस युद्ध में अब तक 3500 रूसी सैनिकों, दर्जनों टैंक, 14 विमान और 8 हेलिकॉप्टर्स को गिरा दिया है. इसके अलावा NATO देश भी यूक्रेन की मदद में हथियार और मेडिकल सप्लाई भेज रहे हैं.