Ukraine Russia War: युद्ध के बीच यूक्रेन ने किया बड़ा दावा, कहा- पुतिन की डांट के बाद रूस के रक्षा मंत्री को पड़ा दिल का दौरा
ABP News
गेराशचेंको ने दावा किया है कि यही कारण है कि रूसी रक्षा मंत्री जोकि इस युद्ध के दूसरे मास्टरमाइंड हैं उनको 11 मार्च के बाद से जनता के बीच में नहीं देखा गया था.
रूस यूक्रेन युद्ध का आज 32वां दिन है. रूस जहां मिसाइलों और बमों से यूक्रेन के शहरों को दहला रहा है. वहीं यूक्रेन की सेना भी पुतिन की सेना को जवाब दे रही है. इसी बीच आज यूक्रेन के मंत्री एंटोन गेराशचेंको ने दावा किया है कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ तीखी बातचीत के बाद दिल का दौरा पड़ा था जहां पुतिन ने यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान की 'विफलता' के लिए उनको दोषी ठहराया था.
जनता के बीच से गायब हैं रूसी रक्षा मंत्री
More Related News