![Ukraine Russia War: युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा दावा - कहा, दो प्लांट पर कब्जे के बाद अब तीसरे परमाणु प्लांट की ओर बढ़ रही है रूस की सेना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/32c8da534819e53ec2e7313625a8529c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine Russia War: युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा दावा - कहा, दो प्लांट पर कब्जे के बाद अब तीसरे परमाणु प्लांट की ओर बढ़ रही है रूस की सेना
ABP News
Ukraine Russia War: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि युद्ध के 10 दिन में 10,000 रूसी सैनिकों को मार गिराया गया है. हालांकि, इस दावे की प्रमाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.
Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों के साथ बातचीत के दौरान दावा किया कि रूसी बल यूक्रेन के दो परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर चुके हैं और वे तीसरे संयंत्र की ओर बढ़ रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि मौजूदा समय में माइकोलाइव के उत्तर में करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित युझनौक्रेंस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र खतरे में है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसदों से रूस के तेल एवं गैस क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने और क्रेडिट कार्ड सुविधा को निरस्त करने की अपील की है. दक्षिण कैरोलिना में रिपब्लिकन पार्टी की नेता लिंडसे ग्राहम ने कहा कि शनिवार को अमेरिकी सांसदों से निजी बातचीत के दौरान ऊर्जा क्षेत्र में प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर बल दिया.