Ukraine Russia War: युद्ध के बीच आज अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, समर्थन में आए देशों से कर सकते हैं ये अपील
ABP News
अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध कर रहे हैं और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के रुख का समर्थन कर रहे हैं.
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 10वां दिन है. पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) के कई शहरों में लगातार बमबारी जारी है. यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने कब्जा कर लिया है. अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध कर रहे हैं और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के जज्बे का समर्थन कर रहे हैं.
इसी क्रम में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शनिवार सुबह (अमेरिकी समय के अनुसार) जूम के जरिये अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे. इस युद्ध में रूस की गंभीर बमबारी से यहां के हालात बेहद संवेदनशील हो गये हैं. यही वजह है कि कई अमेरिकी सांसद बाइडेन से रूस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं और उससे तेल आयात बंद करने को कह रहे हैं.