
Ukraine Russia war: मूडीज का रूस को झटका, क्रेडिट रेटिंग घटाई, बताया अगले 2 साल में अर्थव्यवस्था का क्या होगा हाल
ABP News
इससे पहले रेटिंग एजेंसी मूडीज और फिच ने रूस की सरकारी साख को घटाकर ‘कबाड’ श्रेणी में डाल दिया था. रूस के यू्क्रेन पर हमले के मद्देनजर पश्चिमी देशों की गंभीर पाबंदियों के बाद यह कदम उठाया गया है.
मूडीज ने रूस की क्रेडिट रेटिंग घटाई है. मूडीज के मुताबिक रूस की इकोनॉमी साल 2022 में 7 फीसदी घट सकती है. वहीं 2023 में ये और गिर सकती है. क्रेडिट रेटिंग को सीए कर दिया गया है, ये दूसरे सबसे निचले पायदान पर है. मूडीज ने कहा कि रूस की रेटिंग में कटौती का निर्णय, रूस की इच्छा और अपने ऋण दायित्वों का भुगतान करने की क्षमता के बारे में गंभीर चिंताओं से प्रेरित था.
पश्चिम द्वारा लगाए गए कठोर प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप रूस की अर्थव्यवस्था संकट में आ गई है. इसमें विदेशों में रखे गए केंद्रीय बैंक की संपत्ति को फ्रीज करना और कई रूसी बैंकों को SWIFT अंतर्राष्ट्रीय भुगतान प्रणालियों से अलग करना शामिल है