Ukraine-Russia War: मारे 14000 सैनिक, 86 विमान और 444 टैंक नेस्तनाबूद, 22 दिन की लड़ाई में यूक्रेन ने रूस को कितना दिया 'दर्द'
ABP News
पिछले 22 दिन से रूस यूक्रेन में गोले, मिसाइल बरसा रहा है. अब तक रूस के हमले में यूक्रेन के 103 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं. सै
पिछले 22 दिन से रूस यूक्रेन में गोले, मिसाइल बरसा रहा है. अब तक रूस के हमले में यूक्रेन के 103 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं. सैकड़ों निर्दोष नागरिकों ने भी हमलों में अपनी जान गंवाई है.
इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि उसने रूस को अब तक कितना नुकसान पहुंचाया है. ट्वीट के मुताबिक, यूक्रेन ने बताया कि उसने रूस के 14000 सैनिकों को मार गिराया है. जबकि 86 एयरक्राफ्ट, 108 हेलिकॉप्टर्स और 444 टैंकों को तबाह कर दिया है.
More Related News