![Ukraine Russia War: बुखारेस्ट से 198 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली के लिए रवाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/cad7c10436d5aa78041238105703ba79_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine Russia War: बुखारेस्ट से 198 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली के लिए रवाना
ABP News
Ukraine Russia War: एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से रविवार तड़के दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची है.
Ukraine Russia War: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि रोमानिया की राजधानी बखारेस्ट से 198 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही चौथी उड़ान रविवार को भारत के लिए रवाना हो गयी है. यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद भारत वहां फंसे भारतीय नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के साथ लगती सीमा चौकियों के जरिए निकाल रहा है.
शनिवार शाम को 219 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची थी. दूसरी उड़ान 250 नागरिकों को लेकर रविवार तड़के दिल्ली पहुंची. एअर इंडिया की तीसरी उड़ान करीब 240 भारतीय नागरिकों को लेकर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से दिल्ली रवाना हो गयी है. भारत ने इस निकासी अभियान को ‘ऑपरेशन गंगा’ नाम दिया है.