
Ukraine Russia War: बरसते गोला बारूद के बीच यूक्रेन नहीं छोड़ सकता ये भारतीय, वजह कर देगी हैरान
ABP News
इस भारतीय की कहानी थोड़ी भावुक करने वाली है. दरअसल यूक्रेन में बरसते गोला बारूद के बीच गगन नारंग वॉरजोन तो छोड़ आए हैं, लेकिन यूक्रेन के ही दूसरे शहर में अटक गए हैं.
जंग के 11वें दिन यूक्रेन पर रूस के हमले जारी हैं. इस बीच यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष उड़ानों से आज 2,135 भारतीयों की वतन वापसी की है. 22 फरवरी 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से अब तक 15,900 से ज्यादा भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.
इस बीच जंग के मैदान में एक भारतीय के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. इस भारतीय की कहानी थोड़ी भावुक करने वाली है. दरअसल यूक्रेन में बरसते गोला बारूद के बीच गगन मोगा वॉरजोन तो छोड़ आए हैं, लेकिन यूक्रेन के ही दूसरे शहर में अटक गए हैं. उनके अटकने की वजह है उनका परिवार. गगन की पत्नी यूक्रेन की हैं और वो गर्भवती हैं, लेकिन भारत के निकासी अभियान में सिर्फ भारतीयों की वतन वापसी हो सकती है.