Ukraine- Russia War: बमबारी के बीच रूस पर भड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, कहा- क्रूरता करने वालों को ना माफ करेंगे, ना भूलेंगे
ABP News
Ukraine Russia War: जेलेस्की ने अपने वीडियो संदेश में कहा यूक्रेनी शहर खार्किव, गोस्टोमेल, चेर्निहाइव, मारियुपोल, वोल्नोवाखा, खेरसॉन को 'हीरो सिटी' का दर्जा प्राप्त होगा.
Ukraine Russia War: यूक्रेन रूस में बमबारी का दौर जारी है. 12वें दिन भी ना तो यूक्रेन पीछे हटने को तैयार है ना ही रूस. इस बीच यूक्रेन के कई बड़े शहर तबाह हो चुके हैं. लाखों की संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं. वहीं तड़के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी किया. उन्होंने युद्ध में मारे जा रहे आम लोगों के प्रति दुख जाहिर करते हुए कहा, 'एक परिवार के चार लोग माता-पिता और दो बच्चे, इरपिन में मारे गए क्योंकि वे शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे थे, हम इन मासूमों की मौत भूलेंगे नहीं.'
बता दें कि फिलहाल यूक्रेनी सेना इरपिन में रूसी आक्रमणकारियों से युद्ध लड़ रही है. इस बीच आठ लोगों के मरने की खबर है. जेलेंस्की ने कहा कि हम युद्ध में अत्याचार करने वाले सभी लोगों को दंडित करेंगे. हमारे लोग शहर में गोलाबारी करने वाले, मिलाइल छोड़ने और शूटिंग का आदेश देने वाले हर गंदगी को ढ़ूंढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि अब उन्हें धरती पर कब्र को छोड़कर कोई शांत जगह नहीं मिलेगी.