Ukraine Russia War: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट से फोन पर की बात, EU ने भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताया
ABP News
Ukraine Russia War: फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर बात की.
Ukraine Russia War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल से फोन पर बात की. दोनों नेताओं की पीएम मोदी से ऐसे समय में बातचीत हुई है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है और इस दौरान एक भारतीय की भी जान चली गई है. चार्ल्स मिशेल ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने खारकीव में भारतीय छात्र की रूसी हमलों में मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यूरोपीय देश भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में तहे दिल से मदद कर रहे हैं.
I expressed my condolences to @PMOIndia for the loss of life of an Indian student in #Kharkiv today due to indiscriminate Russian attacks against innocent civilians.European countries 🇵🇱🇭🇺🇸🇰🇲🇩🇺🇦🇪🇺are wholeheartedly helping Indian citizens to evacuate from #Ukraine pic.twitter.com/VzG3OX3o47