Ukraine Russia War: नहीं थम रही मॉस्को की बमबारी, जंग और तबाही के बीच आज अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में यूक्रेन और रूस होगा आमने-सामने
ABP News
Ukraine Russia War: पुतिन का कहना है कि यूक्रेन को रूस की 'विशेष सैन्य कार्रवाई' की आवश्यकता थी.
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 12वां दिन है. इस जंग के दौरान यूक्रेन में भारी तबाही देखने को मिल गई है. दोनों पक्षो के बीच बातचीत तो हुई लेकिन बेनतीजा रही है. कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं है. इस बीच यूक्रेन ने रूस के हमलों पर रोक लगाने के लिए International Court of Justice (ICJ) का रुख किया. यूक्रेन की तरफ से रूस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी. वहीं आज यूक्रेन संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत से एक आपातकालीन निर्णय जारी करने की मांग रखेगा जिसमें रूस को हमले से तुरंत रोकने की बात कही जाएगी.
दरअसल यूक्रेन दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के दौरान रूस पर आम नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लग रहा है. इन आरोपों के बाद रूस पर संभावित युद्ध अपराध के मामले में हमले को रोकने का फैसला दिया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ रूस ने आम नागरिकों को निशाना बनाने के आरोपों से इनकार किया है. पुतिन का कहना है कि यूक्रेन को रूस की "विशेष सैन्य कार्रवाई" की आवश्यकता थी ताकि पूर्वी यूक्रेन में परेशान किए जाने वाले उन लोगों की रक्षा की जा सके जिनकी पहली या एकमात्र भाषा रूसी है .