Ukraine Russia War: ड्रामा थिएटर और स्विमिंग पूल में शरण लिए 1000 लोगोंं पर रूस की एयर स्ट्राइक, बाइडेन ने पुतिन को बताया 'वॉर क्रिमिनल'
ABP News
Ukraine Russia War: रूस ने मारियुपोल में एक ड्रामा थिएटर और स्वीमिंग पूल पर हवाई बमबारी की जिसमें एक हजार से ज्यादा लोग शरण लिए हुए थे जिसमें 80 फीसदी बच्चें और महिलाएं थीं.
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को जंग का 21वां दिन रहा. रूस ने बीते दिन मारियुपोल में एक ड्रामा थिएटर और स्वीमिंग पूल पर हवाई बमबारी की. जानकारी के मुताबिक इन दोनों जगहों पर करीब 1 हजार से ज्यादा लोग शरण लिए हुए थे जिसमें 80 फीसदी बच्चें और महिलाएं थीं.
मारियुपोल के सिटी काउंसिल ने बताया कि, रूस के हमलों से दोनों जगह पूरी तरह ध्वस्थ हो चुकी हैं वहीं अभी मरने वालों के आंकड़े की जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि काफी बड़ी संख्या में औरतों और बच्चों की मौत इस हमले में हुई है. वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले से इनकार करते हुए यूक्रेन समर्थक मिलिशिया अजोव बटालियन पर आरोप लगा दिया.