
Ukraine Russia War: जेलेंस्की ने की बाइडेन से बात, आर्थिक सहायता और रूस के खिलाफ प्रतिबंध जारी रखने की मांग की
ABP News
अमेरिका (America) समेत दुनिया के कई देशों ने 24 फरवरी से शुरू हुए रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन (Ukraine) को समर्थन और मजबूती देने के लिए व्यापक प्रतिबंध भी लगाए हैं.
यूक्रेन में रूसी हमले लगातार जारी हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से फोन पर बातचीत की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने घोषणा की है कि उन्होंने रूस के खिलाफ वित्तीय सहायता और प्रतिबंधों पर चर्चा करने के लिए रविवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन के साथ फोन पर बात की क्योंकि उनका देश रूसी सैनिकों (Russian Soldiers) की तरफ से गंभीर हमले का सामना कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बातचीत के एजेंडे में सुरक्षा के मुद्दे, यूक्रेन के लिए आर्थिक सहायता (Financial Support) और रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों को जारी रखना शामिल था. यूक्रेनी नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिकी सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान जेलेंस्की ने संकटग्रस्त देश को और मदद देने और रूसी तेल आयात को ब्लैकलिस्ट करने का आग्रह किया था.
जेलेंस्की ने की जो बाइडेन से बात