Ukraine Russia War: जंग के बीच यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया ब्रिटेन, 6 हजार मिसाइलें और आर्थिक सहायता भेजेंगे पीएम जॉनसन
ABP News
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का कहना है कि 33 मिलियन डॉलर का नया फंड यूक्रेनी सैनिकों, पायलटों और पुलिस के वेतन का भुगतान करने में मदद करेगा.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी हमले से यूक्रेन में हालात धीरे-धीरे और खराब होते जा रहे हैं. इस बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को हथियारों और आर्थिक सहायता की पेशकश की है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार देर रात कहा कि ब्रिटेन रूसी सेना से लड़ने में मदद करने के लिए यूक्रेन की सेना को 6,000 मिसाइल और 33 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता देगा. सैन्य सहायता में टैंक रोधी और हाई विस्फोटक हथियार शामिल हैं. नाटो और G-7 नेताओं के साथ बैठक में इस बात पर भी सहमति बन सकती है कि यूक्रेन की ताकत को बढ़ाने के लिए और क्या किया जाना चाहिए. यूक्रेन पर आक्रमण के खिलाफ अभी तक पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर कई प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं.
यूक्रेन को 6 हजार मिसाइलें भेजेगा ब्रिटेन