![Ukraine Russia War: कीव से बाहर निकले छात्रों ने सुनाई आपबीती- '9 घंटे ट्रेन में खड़े रहकर किया सफर, 10-10 के ग्रुप में बंटना पड़ा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/f16986a9cafd2e28df11268ae4adc2af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine Russia War: कीव से बाहर निकले छात्रों ने सुनाई आपबीती- '9 घंटे ट्रेन में खड़े रहकर किया सफर, 10-10 के ग्रुप में बंटना पड़ा'
ABP News
Ukraine Russia War: करीब 100 भारतीय छात्र ट्रेन से पोलैंड सीमा से करीब 80 किलोमीटर दूर पश्चिमी शहर लीव पहुंचे जहां युद्ध के हालात अपेक्षाकृत कम गंभीर हैं.
नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) से बाहर निकलने की मशक्कत कर रहे करीब 100 भारतीय छात्रों (Indian students) को लीव (Liv) शहर जाने के लिहाज से ट्रेन में सवार होने के लिए 10-10 के समूह में बंटना पड़ा. इनमें से एक छात्रा ने मंगलवार को आपबीती बयां की.
बीस साल की आशना पंडित ने फोन पर कहा, ‘‘हमें लगा कि हमारी मदद के लिए कोई नहीं आने वाला और अब यह हमें ही करना है.’’ वे ट्रेन से पोलैंड सीमा से करीब 80 किलोमीटर दूर पश्चिमी शहर लीव पहुंचे जहां युद्ध के हालात अपेक्षाकृत कम गंभीर हैं.
More Related News