Ukraine-Russia War: ऑपरेशन गंगा के तहत एयर इंडिया की 5वीं उड़ान पहुंची भारत, तीन दिनों में 1156 भारतीयों की घर वापसी
ABP News
यूक्रेन में फंसे छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों को भारत लेकर आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट ( AI 1942) करीब 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ गयी.
रूस और यूक्रेन के बीच पांचवें दिन भी युद्ध जारी है. वहीं ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी का काम जारी है. 249 भारतीय नागरिकों के साथ सोमवार सुबह एअर इंडिया की पांचवीं निकासी उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची. एअर इंडिया की 1942A फ्लाइट भारत के समयानुसार बुखारेस्ट से 12:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे फ्लाइट दिल्ली पहुंच गई. तीन दिनों में अबतक 1156 भारतीय यूक्रेन से सकुशल वापसी कर चुके हैं.
अब तक भारत लाए गए नागरिक
More Related News