Ukraine Russia War: अमेरिकी संसद में ज़ेलेंस्की ने दिखाया यूक्रेन की तबाही का वीडियो, बोले- युद्ध को रोका जाए, हम शांति चाहते हैं
ABP News
ज़ेलेंस्की ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं. युद्ध रोका जाए. हम लगातार युद्ध रोकने की कोशिश कर रहे हैं. रूस हमलों के लिए मिसाइल का लगातार इस्तेमाल कर रहा है.
रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया. इस दौरान सभी अमेरिकी सांसदों ने ज़ेलेंस्की का खड़े होकर अभिवादन किया. ज़ेलेंस्की ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं. युद्ध रोका जाए. हम लगातार युद्ध रोकने की कोशिश कर रहे हैं. रूस हमलों के लिए मिसाइल का लगातार इस्तेमाल कर रहा है. ज़ेलेंस्की ने अमेरिका को दूसरे विश्वयुद्ध की याद दिलाई और यूक्रेन की तबाही का एक वीडियो अमेरिका की संसद में दिखाया. ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमारे अधिकारों पर हमला हुआ है. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपील की कि अमेरिका रूस के ऊपर और कड़ी पाबंदियां लगाए. अमेरिकी कंपनियों को भी रूस छोड़ देना चाहिए.
ज़ेलेंस्की ने अपने भाषण में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी थैंक्यू कहा. उन्होंने कहा कि अब तक की सभी मदद के लिए मैं अमेरिका का आभार व्यक्त करता हूं. ज़ेलेंस्की बोले कि आज के वक्त में नेता होने का मतलब ये है कि आप शांति का नेतृत्व करें. उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपने सभी पोर्ट रूस के लिए बंद कर देने चाहिए. ज़ेलेंस्की ने ये भी साफ कर दिया कि यूक्रेन रूस से जंग के बीच कभी भी सरेंडर नहीं करेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी देश की किस्मत तय हो रही है. ये सिर्फ हम पर और हमारे शहरों पर हमला नहीं, बल्कि हमारे जीने के अधिकार पर हमला है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि जैसे आजादी से जुड़े हुए अमेरिका के लोगों के सपने हैं, वैसे ही यूक्रेन के लोगों के भी सपने हैं.