
Ukraine Russia War: अब यूक्रेन में क्या होगा? भारतीय दूतावास ने एक घंटे के भीतर दूसरी एडवाइजरी जारी कर कहा- 'तुरंत छोड़ दें खारकीव'
ABP News
Advisory to Indian Students in Kharkiv: भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए एक घंटे के भीतर दूसरी एडवाइजरी जारी की है.
Advisory to Indian Students in Kharkiv: यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव की स्थिति गंभीर हो चुकी है. रूसी सेना लगातार इस शहर को निशाने पर ले रही है. इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक घंटे के भीतर दूसरी एडवाइजरी जारी कर कहा है कि तुरंत खारकीव छोड़ दें. एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन छात्रों को गाड़ियां और बसें नहीं मिल रही है और रेलवे स्टेशन पर हैं, वे सभी पैदल ही पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें. खारकीव से पेसोचिन की दूरी 11 किलोमीटर, बाबाये की दूरी 12 किलोमीटर और बेजलीयुदोव्का की दूरी 16 किलोमीटर है.
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ हर परिस्थिति में वे इन स्थानों पर आज यूक्रेन के समय के अनुसार छह बजे (1800) तक पहुंच जाएं . ’’ दूतावास ने इससे पहले कहा था कि खारकीव में सभी भारतीयों के लिये महत्वपूर्ण परामर्श है कि वे अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें .