Ukraine Russia War: अपने सैनिकों की मदद के लिए आगे आए यूक्रेन के लोग, लाइब्रेरी में तैयार हो रहा जंग का सामान
ABP News
महिलाएं और बच्चे करीब 6-7 घण्टे का श्रम दान कर रहे हैं. इस तरह के केमोफ्लाज नेट आम तौर पर सैनिक मोर्चाबंदी, एयर डिफेंस गन या आर्टिलरी गन पोजीशन को कवर देने के काम में आती हैं.
यूक्रेन की कई पब्लिक लाइब्रेरी इन दिनों किताबों को सहेजने के साथ-साथ युद्ध मोर्चे पर सैनिकों के लिए केमोफ्लाज बना रही हैं. युवा युद्ध के मोर्चे पर जा रहे हैं तो महिलाएं बच्चे, बूढ़े इस तरह की नेट बनाने के अलावा कई अन्य वोलेंटियर गतिविधियों में लगे हैं. लवीव की एक पब्लिक लाइब्रेरी में मौजूद वालेंटियर लारीसा कहती हैं कि यूक्रेन युद्ध में है और हर कोई अपनी अपनी क्षमता से योगदान दे रहा है.
सेना और सुरक्षाबलों की जरूरत के लिए इस तरह के नेट खारकीव और सूमी में नहीं बनाए जा सकते. इसलिए हम यहां से नेट बनाकर उन्हें देश के उन हिस्सों और युद्ध मोर्चों पर भेज रहे हैं, जहां इनकी ज्यादा जरूरत है. नेट बनाने में जुटी हाना बताती हैं कि उनके जैसे 15 हजार युवा वॉलेंटियर इस तरह के युद्धकाल में मदद के कामों में जुटे हैं. इस तरह के अलग-अलग केंद्रों में हर दिन आस पास के लोग जमा होते हैं. महिलाएं और बच्चे करीब 6-7 घण्टे का श्रम दान कर रहे हैं. इस तरह के केमोफ्लाज नेट आम तौर पर सैनिक मोर्चाबंदी, एयर डिफेंस गन या आर्टिलरी गन पोजीशन को कवर देने के काम में आती हैं.