Ukraine Russia War: अगर इस शहर पर हो गया कब्जा तो यूक्रेन को लगेगा बड़ा झटका! आसमान में छाया धुएं का गुबार, जल रही इमारतें
ABP News
रूसी सेना ने बीती रात चेरनिहाइव और ब्रोवरी के कई इलाकों में जमकर बमबारी की. इस बमबारी में ब्रोवरी इलाके का एक फूड गोदाम अब तक जल रहा है.
कीव के किले पर कब्जे के लिए एक अहम मोर्चा है ब्रोवरी, जो इस वक्त काफी गर्म है. इस इलाके में रूस और यूक्रेन के बीच वार-पलटवार जारी है. ब्रोवरी की लड़ाई इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह राजधानी कीव से महज 15-20 मील के फासले पर हैं. इस मोर्चे पर रूसी नियंत्रण का सीधा मतलब होगा कि उनके लिए कीव तक का रास्ता आसान हो जाएगा. इसलिए रूस-यूक्रेन युद्ध का अग्रिम मोर्चा बने इस छोटे शहर की जमीन से एबीपी न्यूज़ की टीम ने मैदान-ए-जंग का जायजा लिया. रूसी सेना ने बीती रात चेरनिहाइव और ब्रोवरी के कई इलाकों में जमकर बमबारी की. इस बमबारी में ब्रोवरी इलाके का एक फूड गोदाम अब तक जल रहा है. एबीपी न्यूज की टीम पहुंची उस जगह, जहां आग बुझाने की कोशिश में दमकल गाड़ियां लगातार लगी हैं. इसके साथ ही धुएं का गुबार पूरे इलाके को ढंक रहा था.
मोर्चे पर तैनात यूक्रेन के ओडेसा इलाके के सांसद एलेक्स गोनचेरिएंका ब्रोवारी इलाके में टेरिटोरियल डिफेंस सैनिकों के साथ मोर्चे पर ड्यूटी दे रहे हैं. एबीपी न्यूज से बात करते हुए हथियारबंद सांसद ने कहा कि ब्रोवरी के मोर्चे पर रूसी सेना को बहुत कड़ी टक्कर मिल रही है. हाल में रूसी सेना के एक टैंक काफिले को यूक्रेनी सेना ने इसी इलाके में ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में रूसी सेना के टैंक रेजीमेंट के कमांडर की भी मौत हुई है. इसके बाद से बौखलाई रूसी सेना ने जमकर बमबारी की है. हालांकि इससे यूक्रेनी सैनिकों और रक्षकों के हौसले में कोई कमी नहीं आई है.