
Ukraine Russia Live Updates: UN सेंट्रल इमरजेंसी रिस्पांस फंड से यूक्रेन को देगा 4 करोड़ डॉलर, रूस के पास सिर्फ 10 दिन का गोला-बारूद होने का दावा
ABP News
Ukraine Russia Live Updates: संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की है कि सेंट्रल इमरजेंसी रिस्पांस फंड से यूक्रेन को 4 करोड़ डॉलर दिया जायेगा.
Ukraine Russia Live Updates: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग ने पिछले 20 दिनों में यूक्रेन को तबाह कर दिया है. ज्यादातर बड़े शहर खाक हो गए हैं, लोग अपने अपने परिवार को लेकर देश छोड़ रहे हैं. एक तरफ जहां रूस या यूक्रेन दोनों ही देश पीछे हटने को तैयार नहीं है वहीं दूसरी तरफ बातचीत के कई सेशन के बाद भी कोई हल नहीं निकल पा रहा है. सोमवार को दोनों देशों के बीच चल रही चौथे दौर की बातचीत अचानक रोक दी गई. आज भी चौथे दौर की बातचीत जारी रहेगी. बातचीत के बीच तबाही भी जारी है. इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं. ज़ाहिर है वो हर उस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं, जहां से रूस के खिलाफ माहौल बनाया जा सके.
वहीं संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की है कि सेंट्रल इमरजेंसी रिस्पांस फंड से यूक्रेन को 4 करोड़ डॉलर दिया जायेगा. युद्ध रोकने के लिए इस्राइल रूस-यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार हो गया है.