Ukraine Russia Crisis: रूस की बमबारी और मिसाइल से हमले के बीच यूक्रेन सरकार का आदेश, 18-60 साल के सभी पुरुषों के देश छोड़ने पर लगाई रोक
ABP News
Ukraine Russia Crisis: देश में बन रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने 18-60 साल के सभी पुरुषों को देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Ukraine Russia Crisis: रूस-यूक्रेन की लड़ाई गंभीर हो गई है. यूक्रेन में आज रूसी हमले का दूसरा दिन है. रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस द्वारा किए गए हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं कई घायल भी हुए हैं. यूक्रेन इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार और करीबी की जान बचाकर भाग जाना चाहते हैं. इस बीच यूक्रेन की सरकार ने गुरुवार को कीव के बाहरी इलाके में एक हवाई अड्डे (Kyiv airport) को वापस लेने का दावा किया है, जिसे रूसी हवाई सैनिकों ने पहले जब्त कर लिया था.
वहीं देश में बन रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने 18-60 साल के सभी पुरुषों को देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक अपडेट में यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने कहा कि उन्हें खुफिया विशेषज्ञों से पता चला है कि पुतिन ने यूक्रेन की सीमाओं पर लगभग 190,000 सैनिक तैनात किए हैं.