
Ukraine-Russia Crisis: जो बाइडन ने फिर दोहराई धमकी, कहा- रूस आगे बढ़ा तो देंगे जवाब, कुछ सैन्य टुकड़ियां हटाने के बाद बोला रूस- बातचीत को हैं तैयार
ABP News
Joe Biden Statement: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'मैं स्पष्ट हूं कि अगर रूस यूक्रेन में अमेरिकियों को निशाना बनाता है, तो हम जबरदस्त जवाब देंगे.'
Joe Biden On Russia: यूक्रेन की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कहा है कि वह रूस के साथ टकराव नहीं चाहते हैं लेकिन अगर रूस यूक्रेन में अमेरिकियों को निशाना बनाता है तो अमेरिका इसका करारा जवाब देगा. बाइडेन ने कहा, "हम यूक्रेन पर रूसी हमले का निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार हैं, जिसकी अभी भी बहुत अधिक संभावना है. हम रूस के साथ सीधे टकराव नहीं चाह रहे हैं. हालांकि, मैं स्पष्ट हूं कि अगर रूस यूक्रेन में अमेरिकियों को निशाना बनाता है, तो हम जबरदस्त जवाब देंगे."
जो बाइडन प्रशासन ने भी रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने पर ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर क्रेमलिन रचनात्मक तौर पर चयन करता है तो कूटनीति का मार्ग अभी भी उपलब्ध है. व्हाइट हाउस की प्रधान उप प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका संकट को कम करने के लिए एक राजनयिक समाधान तक पहुंचने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. उन्होंने कहा ''जैसा कि आप सभी जानते हैं, सप्ताहांत में बाइडन ने (रूस के) राष्ट्रपति पुतिन के साथ बात की और हम अपने सहयोगियों तथा भागीदारों के साथ पूर्ण तालमेल बनाते हुए रूस सरकार के साथ संपर्क में हैं.’’