
Ukraine Russia Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बादल छंटे, पीछे हटने लगे रूसी सैनिक !
ABP News
Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच करीब 2 महीने से बने युद्ध के बादल बुधवार को छंटने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने पीछने हटने का ऐलान किया है. रूसी सेना के जवान पीछे हटने लगे हैं.
Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच करीब 2 महीने से चल रहे तनाव के बीच बुधवार को राहत भरी खबर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने पीछने हटने का ऐलान किया है. सेना के जवान पीछे हटने लगे हैं. बता दें कि दोनों देशों के बीच काफी लंबे समय से युद्ध की स्थिति बनी हुई है. माना जा रहा था कि रूस 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमला भी कर सकता है. अमेरिका लगातार रूस पर ऐसा न करने का दबाव भी बना रहा था. इन सबके बीच बुधवार को सेना के पीछे हटने की खबर राहत लेकर आई.
Russia announces end of Crimea military drills, troops leaving: AFP News Agency
More Related News