Ukraine Issue: बाइडन की रूस को चेतावनी, कहा- यूक्रेन में प्रवेश करने पर भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
ABP News
Ukraine Crisis: जो बाइडन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका की यूक्रेन में अपने सैनिकों को भेजने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर रूसी सेना यूक्रेन में दाखिल होती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
Ukraine Crisis: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को रूस को चेताया कि अगर उसने यूक्रेन में दाखिल होने की कोशिश की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि रूस अगर यूक्रेन में प्रवेश करने का फैसला लेता है तो उसे बेहद गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे, जिनमें कड़े आर्थिक प्रतिबंध भी शामिल हैं. यही नहीं, मैं पूर्वी क्षेत्र (पोलैंड, रोमानिया आदि) में अमेरिकी सेना और नाटो की मौजूदगी बढ़ाने में भी गुरेज नहीं करूंगा.
मंगलवार की सुबह बाइडन ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की थी. उन्होंने कहा कि रूसी बलों की तैनाती में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बेलारूस की पूरी सीमा पर रूसी सैनिक मौजूद हैं. बाइडन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका की यूक्रेन में अपने सैनिकों और नाटो बलों को भेजने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि अगर रूसी सेना यूक्रेन में दाखिल होती है तो इसके गंभीर आर्थिक परिणाम होंगे.