Ukraine Crisis Live Updates: युद्ध के खतरे के बीच संयुक्त राष्ट्र में इमरजेंसी बैठक, भारत ने भारतीयों को लाने के लिए यूक्रेन भेजा विमान
ABP News
Russia-Ukraine Crisis Live: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है. माना जा रहा है कि इस ऐलान से देशों देशों के बीच चल रहा तनाव और बढ़ सकता है.
Russia-Ukraine Crisis Live: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जैसे हालात हैं. इस दौरान सोमवार देर शाम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने राष्ट्र को संबोधित किया. इस संबोधन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा ऐलान किया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के विद्रोहियों के कब्जे वाले दो प्रांतों को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देने के कानून पर साइन कर दिए. रूस के इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पश्चिम देशों की आशंका के बीच तनाव और बढ़ने की उम्मीद है.
इस दस्तखत के बाद रूस की नजरों में अब लुहांस्क और डोनेस्टक स्वतंत्र देश हैं. पुतिन ने टीवी पर आकर देश को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया. सिर्फ इतना ही नहीं पुतिन ने यूक्रेन पर बयानों से वार किया. उन्होंने यूक्रेन को राष्ट्र मानने से भी इंकार दिया. पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन जल्द ही परमाणु बम बनाने की तरफ बढ़ रहा है.