Ukraine Crisis: यूरोपीय संघ की चीफ ने दी रूस को चेतावनी, कहा- अगर यूक्रेन पर हमला किया तो...
ABP News
Ukraine Crisis: यूक्रेन की सीमा पर करीब एक लाख रूसी सैनिक हैं. नाटो देशों को डर है कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कई बार यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका जता चुके हैं.
म्यूनिख: यूरोपीय संघ (EU) की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि रूस (Russia) अगर यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करता है तो उसकी भविष्य की समृद्धि खतरे में पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि EU का यह प्रण है कि किसी भी आक्रामकता की स्थिति में मॉस्को (Moscow) के खिलाफ वित्तीय और आर्थिक प्रतिबंधों के "मजबूत पैकेज" लाए जाएंगे.
EU चीफ ने कहा, "रूस को एक समृद्ध भविष्य की कीमत चुकानी पड़ सकती है." उन्होंने रूस पर "अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के नियमों को फिर से लिखने की कोशिश" करने का आरोप लगाया.
More Related News