![Ukraine crisis: युद्ध का खतरा और हुआ कम, रूस की तरफ से आई यह अच्छी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/10c3e1372bd4c6abbc70c49fe4a8edfd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine crisis: युद्ध का खतरा और हुआ कम, रूस की तरफ से आई यह अच्छी खबर
ABP News
रूस ने यूक्रेन के पूर्व, उत्तर और दक्षिण में करीब 1,50,000 सैनिक जमा कर रखे हैं, जिसके चलते पश्चिमी देशों ने उसके हमला करने की कथित योजना को लेकर चिंता जताई.
मॉस्को: रूस (Russia) ने बुधवार को कहा कि वह और अधिक सैनिकों और हथियारों को सैन्य अड्डों पर वापस ला रहा है. यूक्रेन (Ukraine) पर उसके हमला करने का अंदेशा कम करने के प्रति लक्षित यह एक और संकेत प्रतीत हो रहा है.
रूस ने यूक्रेन के पूर्व, उत्तर और दक्षिण में करीब 1,50,000 सैनिक जमा कर रखे हैं, जिसके चलते पश्चिमी देशों ने उसके हमला करने की कथित योजना को लेकर चिंता जताई. हालांकि, इन सैनिकों के बड़ी संख्या में लौटने के बारे में कोई संकेत नहीं हैं, लेकिन इस हफ्ते मास्को से मिले कुछ संकेतों से यह उम्मीद जगी है कि यूरोप में युद्ध टल सकता है.
More Related News