Ukraine Crisis: डैम पर हमला, बाढ़ का खतरा, युद्ध के बीच कैसे होगा नागरिकों का रेस्क्यू?
AajTak
यूक्रेन के गांव Demydiv में रूसी हमले की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. रूस ने हमला क्योंकि एक डैम पर किया है, इस वजह से इलाके में पानी काफी ज्यादा भर गया है और अब रेस्क्यू मुश्किल साबित हो रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब काफी लंबा खिच चुका है. हर बीतते दिन के साथ जमीन पर स्थिति और खराब होती दिख रही है. इस बीच यूक्रेन के लिए कीव के गांव Demydiv से चिंता बढ़ा देने वाली खबर सामने आई है. जब से रूस की तरफ से Demydiv स्थित एक डैम पर हमला किया गया है, गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.
इलाकों में पानी इतना ज्यादा घुस चुका है कि अब आर्मी के लिए लोगों को रेस्क्यू करना मुश्किल हो रहा है. इस समय Demydiv में रूस की तरफ से हमले जारी हैं, ऐसे में वहां फंसे नागरिकों का सुरक्षित बाहर निकलना जरूरी है. अब पहले ये रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल भी रहा था, लेकिन जब से रूसी हमले की वजह से डैम क्षतिग्रस्त हुआ है, पानी का लेवल इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि लोगों के सामने युद्ध के अलावा अब खुद को बाढ़ से बचाने का संकट भी पैदा हो गया है. ऐसे में यूक्रेन का ये गांव दो त्रासदी एक साथ झेल रहा है.
वैसे यूक्रेन के दूसरे इलाकों से भी चिंता बढ़ाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. मारियूपोल से लेकर खारकीव तक, रूसी हमले अब काफी ज्यादा तेज हो चुके हैं. राजधानी कीव पर भी रूस जिस तरह से अब बमबारी कर रहा है, उसके इरादे साफ दिख रहे हैं. अभी तक कीव पर कब्जा तो नहीं कर पाया है, लेकिन सैन्य कार्रवाई में आई तेजी ने जमीन पर भी समीकरणों को काफी बदल दिया है.
खुद यूक्रेन ने दावा कर दिया है कि अभी तक युद्ध में रूस द्वारा 1403 बार एयर स्ट्राइक किया गया है. इन स्ट्राइक की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा 100 से ज्यादा मासूम बच्चे भी अपनी जान गंवा चुके हैं. इस भयंकर तबाही के बावजूद भी कोई भी नेता झुकने को तैयार नहीं है. एक तरफ अगर राष्ट्रपति जेलेंस्की लगातार चेतावनी देते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ पुतिन भी यूक्रेन को मदद करने वाले देशों को परिणाम भुगतने की बात कर रहे हैं. ऐसे में समाधान की जगह ये युद्ध और ज्यादा लंबा होता जा रहा है जिसका सबसे ज्यादा नुकसान यूक्रेन का वो आम आदमी भुगत रहा है जो अपने ही देश को छोड़ने को मजबूर हो गया है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.