Ukraine Crisis: टल गया खतरा? यूक्रेन के करीब तैनात सैनिकों को वापस बेस पर भेज रहा है रूस
ABP News
Ukraine Standoff :यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिक पीछे हट रहे हैं. रूस यूक्रेन के करीब तैनात कुछ सैनिकों (Russian Forces) को वापस बेस पर भेज रहा है.
Ukraine-Russia Standoff: यूक्रेन पर गहराते संकट के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिक (Russian Forces) पीछे हट रहे हैं. यूक्रेन के करीब तैनात सैनिकों को रूस वापस बेस पर भेज रहा है. एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक रूस का कहना है यूक्रेन (Ukraine) के पास तैनात कुछ सेना के जवान अपने ठिकानों पर लौट रहे हैं. रूस ने मंगलवार को कहा कि वह यूक्रेन की सीमा के पास अपने कुछ बलों को उनके बेस कैंप पर वापस बुला रहा है. अमेरिका और रूस में बढ़ते तनाव और संकट के बीच डी-एस्केलेशन (De-Escalation) की दिशा में पहला बड़ा कदम माना जा रहा है.
क्या यूक्रेन संकट टल गया?
More Related News