![Ukraine Crisis: गहराता संकट, रूसी हमले के खतरे के बीच यूक्रेन में अपना दूतावास खाली करेगा अमेरिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/08a996013918035de3e372b6f5392d6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine Crisis: गहराता संकट, रूसी हमले के खतरे के बीच यूक्रेन में अपना दूतावास खाली करेगा अमेरिका
ABP News
Ukraine Crisis: अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि विदेश मंत्रालय जल्द ही यह घोषणा करने वाला है कि रूसी आक्रमण की आशंका के मद्देनजर कीव दूतावास के सभी अमेरिकी कर्मचारियों को पहले ही देश छोड़ना होगा.
वाशिंगटन: पश्चिमी खुफिया अधिकारियों द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी आक्रमण का खतरा जताए जाने के बीच अमेरिका (US) यूक्रेन में अपने दूतावास को खाली करने की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि विदेश मंत्रालय जल्द ही यह घोषणा करने वाला है कि रूसी आक्रमण की आशंका के मद्देनजर कीव दूतावास के सभी अमेरिकी कर्मचारियों को पहले ही देश छोड़ना होगा. विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.
मंत्रालय ने पहले यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों के परिवारों को देश छोड़ने का आदेश दिया था. इसके अलावा गैर-आवश्यक कर्मियों से कहा गया था कि वे वहां से प्रस्थान करना चाहते हैं या नहीं, यह उनके विवेक पर निर्भर है. नया कदम ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका ने यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण के बारे में अपनी चेतावनियों को बढ़ा दिया.