Ukraine Crisis: क्या रूसी समुद्री क्षेत्र में दाखिल हुई अमेरिकी पनडुब्बी, जानें दोनों देशों ने क्या कहा?
ABP News
Ukraine Crisis: रूस ने दावा किया है कि उसके समुद्री क्षेत्र में एक अमेरिकी पनडुब्बी घुस आई थी जिसे उसने खदेड़ दिया है. हालांकि अमेरिका ने इस बात से इनकार किया है.
Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट को लेकर रूस (Russia) और अमेरिका (US) के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. इस बीच रूस के एक पनडुब्बी रोधी विध्वंसक (anti-submarine destroyer) ने कुरील द्वीप समूह (Kuril Islands) के पास एक अमेरिकी पनडुब्बी (US Submarine) का पीछा किया, जिससे उसे देश के क्षेत्रीय जल (territorial waters) को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. मॉस्को ने शनिवार को यूक्रेन पर बढ़ते तनाव के बीच यह दावा किया. हालांकि अमेरिकी सेना ने इस बात से इनकार किया है.
अमेरिकी पनडुब्बी को लेकर क्या कहा रूस ने? रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि योजनाबद्ध सैन्य अभ्यास के दौरान मार्शल शापोशनिकोव विध्वंसक (Marshal Shaposhnikov destroyer) को उत्तरी प्रशांत में कुरील द्वीप समूह के पास रूसी समुद्री क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना वर्जीनिया श्रेणी की पनडुब्बी (US Navy Virginia-class submarine) का पता लगा.